अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान रूस्तम-ए-हिंद खिताब जितकर किया गांव का नाम रोशन- शनिराज सिंह
शुक्रवार, 15 मार्च 2024
Comment
।------------------------------- पैना शहीदों की धरती आगमन पर भब्य स्वागत में दिखा लोगों का स्नेह । -------------------- पैना देवरिया, शुक्रवार को ग्राम पैना निवासी केशव सिंह अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान के पुत्र शनि राज सिंह अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान रूस्तम-ए-हिंद का खिताब जीत हासिल की यह मध्यप्रदेश के जावरा तहसील में 25/02/2024 को यह कुश्ती हुई थी । शनि राज सिंह का कहना है कि उनके गुरु सतपाल सिंह के शिक्षा और माता पिता एवं बड़े बुजुर्गो के आशीर्वाद से इस मुकाम तक हम पहुंच पाए हैं । इनके रूस्तम-ए-हिंद खिताब जितने पर गांव का ही नहीं बल्कि जिजाऊ से लेकर पुरे भारत का नाम रोशन किया है। इनके आगमन पर देवरिया से लेकर सोनूघाट , गड़ेर , भलुवनी, करूवना , बड़कागांव, मिर्जापुर, लवरक्षी, बरहज , मेहियवा, कोटवा, एवं अन्य छोटे छोटे जगहों पर गांव की जनता फुल मालाओं से किया स्नेह स्वागत। गांव पहुंचने के उपरान्त इनके स्वागत सभा को सम्बोधित करते हुए केशव सिंह अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान ने सभी युवाओं को एक सीख दी कि नशा मुक्त होकर स्वयं का एक नये जीवन का निर्माण करें और अच्छे जीवन को जीने के लिए अच्छे मार्ग चुने । स्वागत समारोह में घनस्याम सिंह, जयप्रकाश सिंह पुर्व ब्लाक प्रमुख, अंगद तिवारी, भलुवनी ब्लाक प्रमुख, गुड्डू सिंह,चन्द्र भूषण तिवारी,रवि प्रताप सिंह ग्राम प्रधान पैना, जितेन्द्र सिंह पहलवान, अमित सिंह पहलवान, संन्तोष सिंह, अंगद सिंह,संजय सिंह, राकेश सिंह, अशोक सिंह, आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान रूस्तम-ए-हिंद खिताब जितकर किया गांव का नाम रोशन- शनिराज सिंह"
एक टिप्पणी भेजें