दो दिवसीय तरंग कार्यक्रम सम्पन्न ।
शुक्रवार, 15 मार्च 2024
Comment
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान वाल्मीकिनगर के सौजन्य से गुरुवार से शुरू दो दिवसीय तरंग प्रतियोगिता का का इंडोर खेलकूद के साथ शुक्रवार को समापन हो गया। प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के तहत तरंग कार्यक्रम का दो दिवसीय आयोजन किया गया था। गुरुवार को नदी घाटी योजना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में इस प्रतियोगिता की शुरुआत की गई थी। खेल कूद प्रतियोगिता में बाईट में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं ने भी हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त खेल कूद प्रतियोगिता में दस विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें कक्षा 3 से 5 तक का एक समूह तथा 6 से 8 कक्षा को दूसरे समूह में रखा गया है। गुरुवार को खेले गए आउडोर प्रतियोगिता में ऊंची कूद,लम्बी कूद, कबड्डी, बैडमिंटन खोखो आदि खेलो में प्रतिभागियों ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया। जबकि शुक्रवार को इंडोर प्रतियोगिता के तहत खेलकूद में शतरंज, कैरम बोर्ड, चित्रकला और संगीत को रखा गया था। समापन कार्यक्रम में सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा ले अपनी प्रतिभा को दिखाया। इस अवसर पर बाइट के प्राचार्य रौशन कुमार ने बताया कि तरंग प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, ओम प्रकाश पाल, व्याख्याता हरेराम दीक्षित,नेसार अहमद, डाक्टर हरिओम कुमार,शाहिद सिद्दिकी,पूनम राय, आदि मौजूद रहे।
0 Response to "दो दिवसीय तरंग कार्यक्रम सम्पन्न ।"
एक टिप्पणी भेजें