आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाल्मीकिनगर क्षेत्र में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला।
वाल्मीकि नगर से कृष्णा कुमार कि रिपोर्ट।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाल्मीकिनगर क्षेत्र में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। संयुक्त बल ने घनी आबादी से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर
प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है।
बुधवार को वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न
इलाके में वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय के
नेतृत्व पुलिस व ---- के जवानों ने
फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लोकसभा
चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न
इलाके में फ्लैग मार्च किया गया है। इस
दौरान पुलिस ने लोगों को यह संदेश दिया
कि चुनाव में शरारती तत्व अगर कुछ
गड़बड़ी करते हैं या विधि व्यवस्था को
बिगाड़ाने का प्रयास करते हैं तो कड़ी
कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाल्मीकिनगर क्षेत्र में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला।"
एक टिप्पणी भेजें