एचपीसीएल चीनी मिल लौरिया ने किसानों के अस्सी प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान किया।
लौरिया,आशीष,जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण,बिहार।
पंद्रह फरवरी तक के भुगतान किसानों के खाते में भेजा जा चुका है लगभग अस्सी प्रतिशत भुगतान किया गया महाप्रबंधक अजय पवार।
गन्ना मूल्य भुगतान मद में लगभग एक अरब चालीस करोड़ रुपए का हो चुका है भुगतान।
लौरिया चीनी मिल ने किसानों के बकाया भुगतान किया जा चुका है।इस आशय की जानकारी एचपीसीएल के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी प्रणय कुमार व महाप्रबंधक अजय पवार ने संयुक्त रूप से बताया की बिहार में पहली बार एचपीसीएल लौरिया ने गन्ना मूल्य का अस्सी प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है सभी किसानों के खाते में सीजन 2023/24 मे एक अरब चालीस करोड़ क भुगतान किया गया है ।पेराई सत्र के एक सौ बीसी दिन में लगभग चालीस लाख हजार किवंटल की गनना पेराई किया गया था।इस मद में किसानों का लगभग अस्सी प्रतिशत एक अरब चालीस करोड़ रुपए भुगतान किया गया है वहीं एचपीसीएल चीनी मिल लौरिया ने तीन लाख सतर हजार क्विंटल चीनी उत्पादन कि है वहीं पचहत्तर लाख लीटर इथेनाल तथा बिजली 4531 मेगावाट बिजली उत्पादन की है। जो बिहार में पहली बार है,एचपीसीएल चीनी मिल लौरिया किसानों के हित में सदैव तत्पर है तथा उनके कृषि कार्य ससमय हो सके इस संबंध में भी प्रबन्धन सदैव तत्पर रहता है।
मौके पर गन्ना प्रबंधक बिनोद अजय तिवारी जीतेन्द्र पांडे एस बी पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Response to "एचपीसीएल चीनी मिल लौरिया ने किसानों के अस्सी प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान किया।"
एक टिप्पणी भेजें