लौरिया बीआरसी भवन में प्रखंड क्षेत्र के सभी रसोइया का प्रशिक्षण एम डीएम प्रभारी रविरंजन राम द्वारा दिया गया।
शुक्रवार, 15 मार्च 2024
Comment
लौरिया,आशीष,जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण,बिहार।
प्रशिक्षण में बच्चों का भोजन गुणवत्ता पुर्ण के साथ स्वादिष्ट कैसे बनेगा इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
वहीं भोजन बनाने में आवश्यक वस्तु में कटौती की सुचना कार्यालय में देने की बात कही गई।
वहीं बच्चों के भोजन बनाने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते तथा संबंधित मेनू के हिसाब से भोजन सामग्री कम मिले तो इसकी शिकायत आफिस को तत्काल करने की बात कही गई। मौके पर विधालय के रसोइया उपस्थित रहे।

0 Response to "लौरिया बीआरसी भवन में प्रखंड क्षेत्र के सभी रसोइया का प्रशिक्षण एम डीएम प्रभारी रविरंजन राम द्वारा दिया गया।"
एक टिप्पणी भेजें