फायर ब्रिगेड के सिपाहियों द्वारा कैंप लगाकर पंपलेट एवं माक डील के माध्यम से आग बुझाने की जानकारी दी ।
गुरुवार, 21 मार्च 2024
Comment
लौरिया,प्रिंस,पश्चिमी चंपारण,बिहार।
नगर पंचायत लौरिया के ब्लाक चौक एवं हनुमान चौक पर फायर ब्रिगेड के सिपाहियों द्वारा कैंप लगाकर आग लगने पर प्राथमिक रूप से क्या करें और आग लगने से बचाव कैसे करें इस बारे में जानकारी दी गई। सावधानी बरतने से आग लगने पर काबू पाया जा सकता है।
वहीं फायर ब्रिगेड के द्वारा पंपलेट एवं माक डील के माध्यम से जानकारी दी गई। मौके पर सोहराब अंसारी सुनील यादव नौशाद आलम कृष्णा कुमार चंद्रप्रकाश पांडे लक्ष्मण हजार उपस्थित रहे।

0 Response to "फायर ब्रिगेड के सिपाहियों द्वारा कैंप लगाकर पंपलेट एवं माक डील के माध्यम से आग बुझाने की जानकारी दी ।"
एक टिप्पणी भेजें