प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हजारों राशन कार्ड धारी को निशुल्क झोला वितरण किया गया।
शनिवार, 16 मार्च 2024
Comment
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत वाल्मीकि नगर पंचायत में विभिन्न राशन डीलर के द्वारा हजारों राशनकार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का झोला वितरण किया गया।इस बाबत भरिहानी डिलर राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा बताया गया कि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का मकसद यह है कि मेरा कोई भी भाई-बहन,मेरा कोई भारत वासी भुखा ना रहें साथ हि बताया कि मोदी सरकार कि गरान्टी है कि अगले पांच वर्ष तक मुफ्त अनाज का वितरण किया जाएगा।इस अवसर पर पूर्व बिडीसी किशोर श्रीवास्तव,सरपंच मुनमदिन अंसारी, चन्द्रीका गुप्ता,दिपक श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित थे।


0 Response to "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हजारों राशन कार्ड धारी को निशुल्क झोला वितरण किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें