सेवानिवृत्त उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में आयोजित किया गया विदाई समारोह।
लौरिया,आशीष,जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण,बिहार।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया के सभागार में लिपीक अमरेन्द्र कुमार झा एवं ए एन एम सरस्वती देवी के सेवानिवृत्त उपरांत विदाई समारोह शनिवार के दिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
समारोह में अंगवस्त्र रामचरितमानस गीता तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।डा दिलीप कुमार ने संबोधित करते हुए कहा की नौकरी में सेवानिवृत्ति अनवरत प्रक्रिया है इससे सभी को गुजरना है लिपीक अमरेन्द्र कुमार झा एवं एएनएम सरस्वती कुमारी के कार्य काल की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए कहा की दोनों अपने कार्य ससमय एवं निष्ठा से कार्य कर रहे थे।हम उनके उज्जवल भविष्य तथा अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामनाएं करते हैं।
वहीं मौके पर प्रधान सहायक संत भास्कर ने भी सम्मानित करते हुए कहा की सेवानिवृत्ति के बाद आप सभी स्वस्थ रहें। मौके पर डा रौशन कुमार डा आशीया परवीन स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार लेखापाल अमित प्रकाश लैब टेक्नीशियन जीतेन्द्र ठाकुर डांटा आपरेटर वृजेश तिवारी सहित एएन एम एव स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
0 Response to "सेवानिवृत्त उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में आयोजित किया गया विदाई समारोह।"
एक टिप्पणी भेजें