
भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसद उम्मीदवार जसवंत सिंह भाभोर के लिए दाहोद 19 लोकसभा क्षेत्र में नामांकन पत्र दाखिल किया
बुधवार, 17 अप्रैल 2024
Comment
जसवंतसिंह भाभोर ने एक दिन पहले विशाल विजय विश्वास बाइक रैली निकाल कर लोकसभा सांसद उम्मीदवार पद का नामांकन पत्र भरा।
गोधरा रोड/ब्यूरो चीफ/ महेश वर्मा/दाहोद गुजरात
लोकसभा चुनाव की तारीख घोषणा होते ही भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी का प्रचार अभियान शुरू हो गया जिसमें आज भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी जसवंत सिंह भाभोर ने एक विशाल विजय बाइक रैली निकाली और विजय विश्वास सम्मेलन आयोजित कर भाजपा जिला कार्यालय कमलम पर एकत्रित पार्टी के जिला अध्यक्ष शंकर भाई अमलियार, राम सिंहभाई राठवा, बच्चू भाई खाबड़,करण सिंह डामोर और संगठन के अन्य पदाधिकारी के साथ दाहोद जिला सेवा सदन पहुंचे वहां चुनाव अधिकारी योगेशनिर्गुडे को अपना उम्मीदवार नामांकन पत्र सोपा।
0 Response to "भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसद उम्मीदवार जसवंत सिंह भाभोर के लिए दाहोद 19 लोकसभा क्षेत्र में नामांकन पत्र दाखिल किया"
एक टिप्पणी भेजें