-->
कैरीयर प्वाइंट कोचिंग संस्थान में मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कैरीयर प्वाइंट कोचिंग संस्थान में मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

 




लौरिया,आशीष, जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण,बिहार।

नगर पंचायत लौरिया के वार्ड सात अवस्थित कैरीयर प्वाइंट कोचिंग संस्थान में मैट्रिक परीक्षा में अस्सी प्रतिशत से उपर अंक लाने वाले छात्र व छात्राओं को सम्मानित करने हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार तथा निदेशक रामनारायण प्रसाद निराला एवं विशाल गुप्ता द्वारा मेडल एवं प्रशकति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में पुर्व मुखिया सह मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार ने कहा की नगर पंचायत लौरिया में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले छात्र ओमप्रकाश सहित सभी सफल तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

वहीं कहा की प्रतिभा जगह की मुहताज नहीं होती है ।सबसे अच्छा बिटिया ने भी लौंरिया में शानदार प्रदर्शन किया है। बिटिया भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।

सम्मानित होने वाले छात्र में 460अंक पाने वाले ओमप्रकाश 447अंक पाने वाले सचिन 432अंक पाने वाले वर्षों 427अंक पाने वाली आशीया 424अंक पाने वाले मुस्कान 422अंक पाने वाले अरबाज 417अंक पाने वाले अनुज 403अंक पाने वाले खुशी 399अंक पाने वाले अनुप्रिया।साथ में प्रथम श्रेणी से बढ़िया अंक लाने वालों में सोनू फातिमा शिवम् खुशबू तारा को भी अतिरथी द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर विशाल गुप्ता सहित शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता आशीष नौशाद रवि सहित अन्य उपस्थित रहे।

0 Response to "कैरीयर प्वाइंट कोचिंग संस्थान में मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article