![अबकी बार 400 पार के नारों से गुज़ा संपूर्णा नगर अबकी बार 400 पार के नारों से गुज़ा संपूर्णा नगर](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjPYfHJcy1N8mgVU_jHzLGQRtVCHwFlPzIs8J1B2_2nhUCvPXzDI43pryA6yQUSrK6At7vv8Ex97RRRGmP79-qyVWqRythKrbwUIB1HBIgxIGJeTN3TdsUv3MzXEJspC543jTATpk4mL8QL5Bj-9051r8z44R3QdBONHYjomPT6mTVseSmXxkm2SqzdVyM/s320/IMG-20240505-WA0355.jpg)
अबकी बार 400 पार के नारों से गुज़ा संपूर्णा नगर
पलिया विधानसभा के दिग्गज नेता
गरीबों के मसीहा विधायक 137 पलिया श्री रोमी साहनी जी ने किया मंडल संपूर्णा नगर के क्षेत्र का भ्रमण गांव गांव पहुंचकर उन्होंने सभा की और अबकी बार 400 पार का मंत्र देकर देश प्रेमियों को अजय मिश्रा टेनी जी महाराज के पक्ष में आने वाली 13 तारीख को मतदान करने की अपील की और साथ ही संपूर्णा नगर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर बैठकर कार्यकर्ताओं में भरा जोश विपक्षी पार्टियों ने जो भ्रांतियां फैला रखी है उन सब का दिया करारा जवाब और फिर एक बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार का जोश भरा नारा देकर कार्यकर्ता और आम जनता का मार्ग दर्शन किया। सभी देश प्रेमियों से अपील करते हैं कि आज का समय और राष्ट्र निर्माण का समय है । भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर अपने देश को मजबूत बनाने का काम करें और फिर देखें अपने सपनों का भारत अपनी आने वाली पीढ़ी के भविष्य को मजबूत करने की गारंटी जो कि मोदी जी की है।
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता राजेश भास्कर, अरुण सूरी, संटी सूरी ,मोहन शर्मा,मनोज बाजपेई पूर्व प्रधान जसपाल सिंह, राजू जी, श्यामलाल सोनी, तथा तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
तथा राष्ट्र हित में वोट मांग कर नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
UPN TV
जिला ब्यूरो मनोज प्रजापत
0 Response to "अबकी बार 400 पार के नारों से गुज़ा संपूर्णा नगर"
एक टिप्पणी भेजें