-->
नमामि गंगे परियोजना की खुली पोल,   ग्रामीण लोग बूंद बूंद पानी को परेशान।

नमामि गंगे परियोजना की खुली पोल, ग्रामीण लोग बूंद बूंद पानी को परेशान।

 




सुरेश विश्वकर्मा मंडल ब्यूरो महोबा। खन्ना (महोबा ) कबरई विकास खंड के अंतर्गत अधिकारियों व कर्मचारियों की सुस्ती कार्यप्रणाली से आम जनमानस इस भीषण तपती गर्मी में प्यास बुझाने के लिए पानी के लिए दर-दर भटकते नजर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के कबरई विकासखंड के खन्ना गांव सहित आसपास के कई गांव में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत हर घर जलनल योजना के तहत बनाई गई पानी की टंकी शोपीस बनी सफेद हाथी की तरह खड़ी हुई है, कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग खन्ना में रोड़ के किनारे लगभग दस वर्षों बसे हुए कुछ परिवारों ने बताया कि जल संस्थान कि पाइप लाइन चोक पड़ी हुई है तथा उसी के बगल से नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत पाइप लाइन निकाली हुई है, लेकिन यहां बसे हुए परिवार लगातार अपनी समस्या को उच्च अधिकारियों को मौखिक व लिखित में अनेकों बार अवगत करा चुके हैं,इस भीषण गर्मी में लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं तथा किसी तरह दूर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत डाली गई पानी की लाइनों में कहीं-कहीं पानी बर्बाद होकर फालतू बह रहा है तथा कहीं कहीं ग्रामीण परिवार एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं जयनारायन परिहार, संदीप कुमार, मोहनलाल, आदि कई ग्रामीणों परिवारों का कहना है, कि यदि इस भीषण तेज तपन में लोगों को पानी नहीं उपलब्ध हुआ तो सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे।

0 Response to "नमामि गंगे परियोजना की खुली पोल, ग्रामीण लोग बूंद बूंद पानी को परेशान। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article