मतगणना को लेकर राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्षों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक
निखिल राज स्टेट मीडिया प्रभारी बिहार। लोकसभा चुनाव के अवसर पर मतगणना कार्य की तैयारियों की जानकारी देने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सौरव जोरवाल के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों एवं चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंह तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज भी उपस्थित थे। बैठक के प्रारंभ में सर्वप्रथम उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को जिला में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में किए गए सहयोग के लिए जिलाधिकारी के द्वारा धन्यवाद दिया गया। इसके पश्चात स्वच्छ एवं पारदर्शी रूप से मतगणना कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे तैयारियों की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि 03- पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र एवं 04-शिवहर संसदीय क्षेत्र की मतगणना 4 जून 2024 को मोतिहारी स्थित एमएस कॉलेज में कराई जाएगी। एमएस कॉलेज में विधानसभा वार बनाए गए मतगणना कक्ष की लोकेशन को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतगणना कक्ष में 14 टेबल पर मतगणना कराई जाएगी।इसके लिए गणना कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है और उनके प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना केंद्र पर बिना प्रवेश कार्ड के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि प्रपत्र 18 में मतगणना अभिकर्ता के लिए आवेदन देकर प्रवेश कार्ड बनवा लिया जाए। मतगणना के एक टेबल के लिए चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थी द्वारा एक गणना अभिकर्ता नियुक्त किया जा सकता है।
0 Response to "मतगणना को लेकर राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्षों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक"
एक टिप्पणी भेजें