सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी सांसद कमलेश पासवान
सोमवार, 20 मई 2024
Comment
। --------------------सभा के उपरान्त बरहज नगर में जन सम्पर्क करते हुए।--------------------बरहज देवरिया- बरहज नगर में सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा के प्रत्याशी सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी जी के विकास कार्य के योजनाओं से अवगत कराया और आगे यह निवेदन किया कि सांसद बनने के बाद जो भी अधुरे कार्य है वह हम पुरी निष्ठा से इसको पुरा करने का कार्य करेंगे।यह हमारी पहली प्राथमिकता होगी । वहीं बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका ने अपने उद्बोधन में सभी कार्यकर्ता एवं मतदाताओं से अपील कर कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करें और देश की समाज की और गांव गांव की ब्यवस्था को सुदृढ़ करने में अपना योगदान दे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विजय कुमार सिंह रिंकु बरहज नगर अध्यक्ष, उपस्थित अमरेन्द्र गुप्त, सचिन सिंह,संजय सिंह,निरज शाही, राजेश सिंह जिला उपाध्यक्ष,अंगद तिवारी, अर्जुन भारती,अशोक सोनकर,काशीपति शुक्ल,रामेश्वर यादव,इस कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र भारत ने किया। --------------------भलुवनी देवरिया मे नुक्कड़ जनसभा की अध्यक्षता कर रहे प्रणव दुबे मंडल अध्यक्ष भलुवनी एवं समस्त कार्यकर्ता ने सभा को सफल बनाने का कार्य किया। कार्यक्रम में उपस्थित गुड्डू सिंह, दिगम्बर तिवारी,छठ्ठू यादव ब्लाक प्रमुख भलुवनी,शौर्य सिंह,धनवन्त सिंह आदि उपस्थित रहे । UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी सांसद कमलेश पासवान"
एक टिप्पणी भेजें