![बांसगांव लोकसभा के प्रत्याशी सदल प्रसाद का बरहज नगर में हुआ भब्य स्वागत । बांसगांव लोकसभा के प्रत्याशी सदल प्रसाद का बरहज नगर में हुआ भब्य स्वागत ।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgI4RcvNTR-Q7r-x4sNoPUmB0byiZ45ynvRM5Lh9yCKRBJArhJCZTu5FSR250vRsNZT0EE4f71pkgALUigcaWu044nXwgEHqX3J56ELB7r8SV_BdcWajRumLMTKn8zr59b7ozkitkFmG8VbFBLt7HvXifHOiYjMdjrOOZ9vJTO2T6Z1m5Mg7hklhFSI8Vo/s320/IMG-20240508-WA0005.jpg)
बांसगांव लोकसभा के प्रत्याशी सदल प्रसाद का बरहज नगर में हुआ भब्य स्वागत ।
मंगलवार, 7 मई 2024
Comment
-------------------- बरहज-देवरिया - मंगलवार को इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी सदल प्रसाद का रोड शो में सोनुघाट से लेकर बैरौना , भलुवनी, करूअना , लवरक्षी, बरहज नगर से होते हुए पैना में भब्य स्वागत हुआ । बरहज नगर आगमन और क्षेत्रीय भ्रमण को लेकर मुख्य चौराहों पर हुआ जोरदार स्वागत ।
हाथ के पंजे वाले बटन पर भारी बहुमत से विजयी बनाने को लेकर जनता ने लिया संकल्प । इस रोड शो में जयप्रकाश सिंह पुर्व ब्लाक प्रमुख, मुरली जायसवाल,अनिल निषाद , समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक, नगर अध्यक्ष गजानन्द विश्वकर्मा ,रामयोगेन्द्र भारती , शोभित जायसवाल ,नन्हे इराकी ,पूर्व सभासद राजू चौहान , मंजू यादव ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
विधानसभा अध्यक्ष राम बहादुर यादव, ब्लाक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, सुरेन्द्र उपाध्याय, भोला तिवारी, नरेन्द्र सिंह, राधारमण पाण्डेय, सुरेन्द्र कुशवाहा, जितेन्द्र जायसवाल, विनोद चौधरी, रामाश्रय यादव आदि ने मुख्य चौराहे पर स्वागत किया ।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "बांसगांव लोकसभा के प्रत्याशी सदल प्रसाद का बरहज नगर में हुआ भब्य स्वागत ।"
एक टिप्पणी भेजें