-->
जिन्दा बैल की, पूंछ को कुत्ते ने बनाया निवाला।

जिन्दा बैल की, पूंछ को कुत्ते ने बनाया निवाला।




सुरेश विश्वकर्मा मंडल ब्यूरो महोबा।

महोबा। कबरई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत नथूपुरा में जिन्दा बैल ,जो वृद्ध होने की वजह से उठ नहीं पाता। सोचनीय बात तो यह है कि ये बैल ग्राम प्रधान के रास्ते में ही पडा़ है, लेकिन ग्राम प्रधान की अनदेखी की वजह से वृध्द बैल को अपनी पूंछ गवानी पड़ गयी। अगर ग्राम प्रधान वृध्द बैल को गौआश्रय में भेज दिया होता तो शायद इसे अपनी पूंछ से हांथ नहीं धोना पड़ता। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नथूपुरा गांव में इस प्रकार की घटनाएं तो आम हैं, होती ही रहतीं हैं प्रधान से कोई मतलब ही नहीं है। वैसे बैल को ग्रामीणों की मदद से इलाज कराया गया है। अगर बैल को सुरक्षित जगह नहीं पहुंचाया गया तो बैल की मृत्यु निश्चित रूप से हो जायेगी।

0 Response to "जिन्दा बैल की, पूंछ को कुत्ते ने बनाया निवाला।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article