रेलवे कर्मचारी की मोटरसाइकिल हुई चोरी।
रविवार, 19 मई 2024
Comment
सुरेश विश्वकर्मा मंडल ब्यूरो महोबा। कुलपहाड़/महोबा रेलवे कर्मचारी अनुरूद्ध कुमार तिवारी की हीरो प्रो यूपी 95 जे 8415 मोटरसाइकिल उस समय चोरी हो गयी जब उक्त रेलवे कर्मचारी कुलपहाड़ स्टेशन पर अपनी मोटरसाइकिल को लाक करके महोबा रेलवे स्टेशन ड्यूटी करने आ गया था और जब वापस गया तब मोटरसाइकिल उपलब्ध नहीं पाई। काफी खोजबीन करने के बाद भी वाहन नही मिला। आज दिनांक 19/05/2024 को पीड़ित थाना कुलपहाड़ में प्रार्थना पत्र देने गया था लेकिन पीड़ित की फरियाद नहीं दर्ज की गई है। वही थाना प्रभारी ने दो दिन ,चुनाव के बाद कार्यवाही करने की बात कही है।

0 Response to "रेलवे कर्मचारी की मोटरसाइकिल हुई चोरी। "
एक टिप्पणी भेजें