-->
खाद्य सुरक्षा दल ने किया छात्रावासों के किचन और स्टोर की जांच

खाद्य सुरक्षा दल ने किया छात्रावासों के किचन और स्टोर की जांच

 

गेहूं -चावल की गुणवत्ता साफ-सुथरी नहीं मिली

कटनी (5 अगस्त ) - जिले में जारी मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार सोमवार को माधव नगर कैंप में स्थित शासकीय अनुसूचित बालिका छात्रावास एवं 2 बालक छात्रावास के किचन और स्टोर का निरीक्षण किया गया।



जिले में संचालित शासकीय छात्रावासो एवं मिड डे मील में स्कूली बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु कलेक्टर श्री यादव के निर्देश के परिपालन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा माधव नगर कैंप कटनी में स्थित शासकीय अनुसूचित बालिका छात्रावास एवं 2 बालक छात्रावास के किचन और स्टोर का निरीक्षण किया गया।

भोजन में छात्रों को मेन्यू के हिसाब से दाल,चावल,रोटी सब्जी देना बताया गया। उक्त छात्रावासों के किचन साफ सुथरे पाए गए।स्टोर में गेहूं और चावल राशन दुकान का पाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी ने बताया कि प्रथम दृष्टया गेहूं -चावल की गुणवत्ता साफ सुथरी नही थी।

अधीक्षक द्वारा बताया गया कि खाद्य सामग्री साफ करके धोकर उपयोग किया जाता है।शेष सामग्री तेल,मसाले, दाल पोहा वगैरह बाजार से खरीदना बताया गया। उक्त छात्रावासों से दाल,चावल,तेल,नमक,आटा,पोहा,हल्दी पाउडर के 10 नमूने जांच हेतु लिए जाकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कारवाई की जावेगी। खाद्य सुरक्षा दस्ते द्वारा इस प्रकार की कारवाई भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी।

0 Response to "खाद्य सुरक्षा दल ने किया छात्रावासों के किचन और स्टोर की जांच"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article