अद्भुत झांकी कर एच पी जी डी बरहज के बच्चों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस ।
गुरुवार, 15 अगस्त 2024
Comment
--------------------स्वतंत्रता जीवन को स्वतंत्र करता है । --------------------बरहज देवरिया- वृहस्पतिवार को बरहज के एच पी जी डी चिल्ड्रेन अकादमी नन्दना पच्चिमी में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर बच्चों ने अद्भुत शिव पार्वती झांकी के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस। इस अवसर पर प्रबन्धक - विजय कुमार जायसवाल , प्रधानाचार्य निरूपमा जायसवाल एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा
। --------------------स्वतंत्रता दिवस पर झण्डा रोहण कर तहसील सभागार बरहज में हुआ संगोष्ठी जिसमें उपजिलाधिकारी अंगद यादव, तहसीलदार अरूण कुमार तथा तहसील के वकील, लेखपाल एवं अन्य सभी विभागों के लोग उपस्थित रहे ।
--------------------लक्ष्य कम्प्यूटर क्लासेज बरहज ने धुम धाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, सेन्टर मैनेजर दिव्या मद्वेशिया और चन्दन सर ने किया झण्डा रोहण । इस अकादमी के बच्चे और बच्चियों ने नये नये कलाओं द्वारा मन में उत्साह और जोश से कला का प्रदर्शन किए । UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य


0 Response to "अद्भुत झांकी कर एच पी जी डी बरहज के बच्चों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस ।"
एक टिप्पणी भेजें