 
बाइक और टेंपु के टक्कर से एक युवक घायल।
बुधवार, 6 दिसंबर 2023
 Comment 
लौरिया,आशीष मीडिया प्रभारी पश्चिमी चम्पारण, बिहार।
घटना बुधवार की रात की है,घायल की पहचान योगापटटी थाने के कोइरगावा निवासी गुदरी राम के पुत्र सुदर्शन राम के रूप में हुई है जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में चल रहा है घटना लौरिया एन एच 727 लौरिया मुख्य रोड पर हुई है, घायल युवक अपने सगे संबंधी के यहां मारिहा गांव जा रहा था तभी घटना का शिकार हो गए। जहां प्राथमिक चिकित्सा उपरांत गंभीर हालत देखते हुए चिकीतसको ने जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया।

0 Response to "बाइक और टेंपु के टक्कर से एक युवक घायल।"
एक टिप्पणी भेजें