
लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया के टीचर कॉलोनी संपूर्णा नगर गंदे पानी में होकर गुजरने को मजबूर छात्र एवं छात्राएं
जनता है बेहाल और परेशान स्कूली बच्चे गंदे नाले के पानी को पार करके विद्यालय जाने को है मजबूर स्कूल जाने के मुख्य मार्ग में है 2 फिट गंदा पानी जमा रहता है गंदे पानी से होने वाली भयानक बीमारियों की दावत दे रहे हैं यूपी सरकार स्वच्छ भारत मिशन की पोल खुलती नजर आ रही है। ग्राम प्रधान के अनदेखी के चलते और सक्षम अधिकारियों की उदासीनता के चलते एक तरफ सुबे के मुखिया स्वच्छ भारत मिशन पर बल दे रहे दूसरे तरफ हैं। तो वहीं दूसरी तरफ सक्षम अधिकारी और ग्राम प्रधान की उदासीनता के चलते सड़कों पर गंदा पानी भरा रहता है जिस स्कूल तक पहुंचने में बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अब देखना यह है इसमें कार्य होता है या लीपा पोती करके छोड़ दिया जाता है। भयानक बीमारियो का
खतरा बना हुआ है छोटे-छोटे बच्चे आए दिन पानी में गिर जाते हैं उनका ड्रेस खराब हो जाता है। वह स्कूल नहीं जा पाते यह मार्ग कन्या जूनियर स्कूल डिग्री कॉलेज थाने तक जाने का मुख्य मार्ग है।
Upn tv -
सब ब्यूरो चीफ- पुनीत यादव
0 Response to "लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया के टीचर कॉलोनी संपूर्णा नगर गंदे पानी में होकर गुजरने को मजबूर छात्र एवं छात्राएं"
एक टिप्पणी भेजें