![लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील के लालपुर ढाका गांव के दो छात्रों की नहाते समय डूबकर हुई मौत लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील के लालपुर ढाका गांव के दो छात्रों की नहाते समय डूबकर हुई मौत](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhTTHJYN6MBGuLVfBGVkcuSmLsE02f9lCCZ4AUq2796qPMlmqnVjBt6EpLeLipSQOzBe7jmA-wzdUwCzvVGoAx9bwWCr1ZSZERl-jHkqCe1YyU7-vfjo_xbMW8C8hoUrfPcy721Ki6J3loILCyoT5FHVbSjHduQlB6i5N9ETPi5lZyEJjJkGwAOQQ3WwO4/s320/IMG-20240825-WA0005.jpg)
लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील के लालपुर ढाका गांव के दो छात्रों की नहाते समय डूबकर हुई मौत
पलिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर ढाका निवासी वीरेंद्र के पुत्र परमीत 12 वर्षीय व संतोष के पुत्र आनंद कुमार 11 वर्षीय दोनों स्कूल से आकर गर्मी के कारण गांव के पास मदन वाली पुलिया सोतिया नाले मे नहाने गए थे।जहां पर नहाते समय दोनों गहरे पानी में पहुंच जाने से डूबकर मौत हो गई।
वहा पर मौजूद अन्य बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी।
सूचना पाकर ग्राम व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्रोहन लाला व पलिया कोतवाली प्रभारी मनबोध तिवारी अपने पुलिस स्टॉफ के साथ पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से परमीत के शव निकाल लिया गया।
जबकि आनंद का शव खोजने हेतु मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम द्वारा बहुत खोजा गया परन्तु देर शाम तक उसका कोई सुराग नही लग सका।
मृतक दोनों बालक चाचा ताऊ जात भाई है।
इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल होने के साथ पूरे गांव शोक में डूब गया।
मृतक बालक एक कम्पोजिट विद्यालय लालपुर का कक्षा 7 का छात्र था जबकि दूसरा बालक तेज महेंद्रा स्कूल पलिया का कक्षा 3 का छात्र था।
मौके पर नायब तहसीलदार दिलीप कुमार,एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर जीतेन्द्र कुमार व सपा नेता संजीव मिश्र मुन्ना,गुरप्रीत सिंह नन्नर,भाजपा नेता डिम्पल शर्मा सहित भारी भीड़ मौजूद रही।
UPN TV
जिला ब्यूरो मनोज प्रजापति
0 Response to "लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील के लालपुर ढाका गांव के दो छात्रों की नहाते समय डूबकर हुई मौत"
एक टिप्पणी भेजें