तहसील बरहज ग्राम न्यायालय में भी होता है समस्याओं का समाधान।
बुधवार, 11 सितंबर 2024
Comment
--------------------बरहज देवरिया- तहसील बरहज के कैम्पस में बने अलग से ग्राम न्यायालय में गांव के सभी छोटे समस्याओं का होता है निस्तारण , इस ग्राम न्यायालय में 25000/ रू. तक वैल्यू का जो भी समस्या होगा वह ग्राम न्यायालय बरहज में ही हो जायेगा , यह ग्राम न्यायालय तहसील स्तर पर इस लिए प्रारम्भ किया गया क्यों कि गांव के छोटे छोटे समस्याओं के लिए जो लोग अपना समय पैसा खर्च करके परेशान को सहते हुए एक छोटे से कार्य के लिए देवरिया जाते हैं उन सभी छोटे समस्याओं का निस्तारण यही पर निस्तारित कर दिया जाता है । सूचना अनुसार यह ग्राम न्यायालय प्रतिदिन 10 बजे से 5 तक चलता है, जिसकी न्याय प्रकृया सुचारू रूप से न्याय संगत है । और यहां पर विवादित भूमि का स्टे भी ले सकते हैं । यह सारी जानकारी ग्राम न्यायालय बरहज मजिस्ट्रेट द्वारा प्राप्त हुई है । UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "तहसील बरहज ग्राम न्यायालय में भी होता है समस्याओं का समाधान।"
एक टिप्पणी भेजें