पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्वास्थ्य जैसे गंभीर समस्या शिक्षा की मनमानी रवैया और बाढ़ से हुए नुकसान आदि बिंदुओ पर उप जिला धिकारी को दिया ज्ञापन
सम्पूर्णानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्चीकृत को लेकर राजेश भास्कर ने उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश भास्कर के पीएचसी से सीएचसी उच्चीकृत ज्ञापन पर गम्भीरता से लिया संज्ञान कहा इसका प्रस्ताव वो साशन को भेजेगे
सम्पूर्णानगर सिंगाही खुर्द निवासी व भाजपा नेता समाजसेवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंश भास्कर द्वारा निरन्तर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर सम्बंधित विभागों को दिया जा रहा ज्ञापन
राजेंश भास्कर ने बताया क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं है बदहाल जिसको लेकर पूर्व में डीएम को और शुक्रवार को एसडीएम पलिया को सौपा ज्ञापन
इससे पूर्व पब्लिक इंटर कालेज के शिक्षकों द्वारा चलाई जा रही अवैध कोचिंग को लेकर भी अभियान चला कर डीआईओएस, डीएम,प्रधानाचार्य को सौप चुके है ज्ञापन
सिंगाही खुर्द व मुरारखेड़ा ,सेमरी गांव में बाढ़ के बाद अभी तक प्रभावित गाँव मे साशन द्वारा राहत खाद्य सामग्री किट वितरण नही की इसको लेकर भी बीडीओ,एसडीएम ,डीएम तक ज्ञापन दे चुके है
स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को लेकर सुनवाई न होने पर सीघ्र कर सकते है बड़ा आंदोलन
UPN TV
जिला ब्यूरो मनोज प्रजापति



0 Response to "पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्वास्थ्य जैसे गंभीर समस्या शिक्षा की मनमानी रवैया और बाढ़ से हुए नुकसान आदि बिंदुओ पर उप जिला धिकारी को दिया ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें