-->
दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी पर्व के दृष्टिगत कमिश्नर व आईजी ने नगर में किया पैदल गस्त।

दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी पर्व के दृष्टिगत कमिश्नर व आईजी ने नगर में किया पैदल गस्त।


मौदहा। नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी पर्व के दृष्टिगत बृहस्पतिवार को देर शाम चित्रकूट मंडल आयुक्त एवं आईजी ने नगर भ्रमण के दौरान मुख्य मार्गो में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं सुरक्षा को लेकर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।





बृहस्पतिवार को देर शाम नगर मौदहा में नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी पर्व के दृष्टिगत मंडल आयुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी एवं आईजी अजय कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मुख्य मार्ग बड़े चौराहा से तहसील होते हुए मलिकुआ चौराहा से नेशनल चौराहा होते हुए देवी चौराहा तक पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं आम जनमानस से आपसी भाईचारा के आपसी भाईचारा के साथ त्योहार को सकुशल मनाने की बात कही। इसके साथ ही दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी के आयोजको से मुलाकात कर शांति पूर्वक त्योहार को सम्पन्न करने की अपील की। वही आईजी ने सुरक्षा के दृष्टिगत अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान जिलाधिकारी घनश्याम मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा, उपजिलाधिकारी राजेश चंद्र, क्षेत्राधिकारी आशीष यादव सहित कोतवाली प्रभारी एवं भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

UPN TV न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ कपिल देव यादव की रिपोर्ट

0 Response to "दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी पर्व के दृष्टिगत कमिश्नर व आईजी ने नगर में किया पैदल गस्त।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article