ग्रामवासियों ने क्यों लगायें प्रधानों के ऊपर क्यों लगाए गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के विकासखंड परसेंडी के ग्राम पंचायत भदियासी के अंतर्गत छब्बनपुरवा गांव में रोड व नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है जिसमें पीला इंटा लगवाया जा रहा है मानक के अनुसार मसाला भी नही लगाया जा रहा है और जब मीडिया टीम सर्वे करने पहुंची तो गांव में कोई विकास नहीं जनता ने काफी लगाये आरोप विकास के नाम पर जीरो ना किसी को आवास मिला ना तो रोड सही हुई जबकि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को बढ़ावा दे रही है हर गरीब को आवास देने का काम कर रही है वहीं पर प्रधानों का पेट नहीं भर रहा है और अपनी ही मनमानी किये जा रहे हैं पूर्व प्रधान सतोहन वर्तमान प्रधान रामखेलावन के ऊपर काफी लगे आरोप वहीं स्थित ग्राम भवाना में भी प्रधान काट रहे मलाई ना किसी को आवास ना रोड ना नाली ग्राम अलवालपुर में चार पंचवर्षीय से प्रधान आशा वाइफ अशरफी लाल का लड़का चला रहा प्रधानी इन्ही के द्वारा कोई विकास नहीं कराया गया रोड पर गड्ढा है या गड्ढे में रोड है क्या कहा जनता ने देखिए वीडियो के माध्यम से

0 Response to "ग्रामवासियों ने क्यों लगायें प्रधानों के ऊपर क्यों लगाए गंभीर आरोप"
एक टिप्पणी भेजें