
नगर पालिका बरहज में हुए अनियमितता की जाँच हेतु सात सदस्यीय टीम गठित
बरहज, देवरिया I विगत 30 सितम्बर को भाजपा नेता अमरेन्द्र गुप्त ने 26
बिन्दुओं पर एवं सभासद लव कुमार सोनकर एवं अन्य द्वारा 16 बिन्दुओं पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को शिकायती पत्र प्रस्तुत करते हुए इसकी उच्चस्तरीय जाँच कराने का अनुरोध किया था, जिसके क्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन ) ने नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में हुए अनियमितता को लेकर अधिकारियों की जाँच समिति गठित किया गया है I जाँच टीम में मुख्य राजस्व अधिकारी, देवरिया को अध्यक्ष, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई, देवरिया,अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खंड बरहज, पंकज लाल, उपायुक्त वाणिज्य कर, देवरिया, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, देवरिया, उपायुक्त उद्योग, देवरिया, एवं राजेश मोहन, उप पशु मुख्य चिकित्साधिकारी बरहज को सदस्य बनाया गया है I जाँच समिति द्वारा अपनी संयुक्त जॉच आख्या जिलाधिकारी के समक्ष एक पक्ष में प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गौरा बरहज को जाँच कार्य में सहयोग प्रदान करने एवं समिति के स्थलीय निरीक्षण के समय शिकायतकर्ता को स्थल पर उपस्थित होने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये जाने हेतु आदेशित किया गया है I UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "नगर पालिका बरहज में हुए अनियमितता की जाँच हेतु सात सदस्यीय टीम गठित "
एक टिप्पणी भेजें