-->
मृत सहायक के परिवार को मुआवजा में एक नौकरी के साथ 30 लाख रुपया दे बिहार सरकार : रामबाबू यादव

मृत सहायक के परिवार को मुआवजा में एक नौकरी के साथ 30 लाख रुपया दे बिहार सरकार : रामबाबू यादव



निखिल राज स्टेट मीडिया प्रभारी बिहार /रक्सौल ग्राम चिकनी में पिछले दिनों रोड एक्सीडेंट में जवाहिर महतो के पुत्र प्रदीप की मृत्यु हो गई थी, जो इंदिरा आवास सहायक के पोस्ट पर अरेराज प्रखंड में कार्यरत थे, उनके शोकाकुल परिवार से मिलकर महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव सांत्वना दिए और सरकार से मांग किया कि मृत परिवार को एक नौकरी और 30 लाख रुपया मिले। श्री यादव ने बताया कि मृतक के पिता के आंख से आंसू रुक नहीं रहा हैज़ पत्नी रो-रो कर बेहाल है, हर एक घंटा पर बेहोश हो जा रही है। प्रदीप अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़कर गया है, तीनों अभी नाबालिग है। साथ ही पंचायत के मुखिया राजू महतो, राजद के सुनील कुशवाहा, राजेश साह, मुमताज आलम एवं ओमप्रकाश दास सहित कई लोग उपस्थित थे।

0 Response to "मृत सहायक के परिवार को मुआवजा में एक नौकरी के साथ 30 लाख रुपया दे बिहार सरकार : रामबाबू यादव"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article