लार्ड बुद्धा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल का 7 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया
सोमवार, 24 फ़रवरी 2025
Comment
बरहज देवरिया- रविवार को लार्ड बुद्धा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बस स्टैंड नन्दना वार्ड पश्चिमी बरहज के कैम्पस में हर शाल की तरह स्कूल परिवार ने नृत्य कृत्य संस्कृति कला को बच्चों द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ रूस्तम ए हिन्द अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान शनिराज सिंह पैना ने सरस्वती, बुद्ध के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस वार्षिकोत्सव में बच्चों ने पुरानी संस्कृति, सभ्यता और पुरानी परम्पराओं को अपने नृत्य कलां के माध्यम से प्रस्तुत किया। इनकी सभी नृत्य कलाएं अदभुत सुन्दर दृश्यमान प्रस्तुति देख कर सभी दर्शकों ने खूब सराहा और तालियों स्वागत कर उनका उत्साह वर्धन किया। नृत्य के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन पर ,कचरा वाला आया रे कचरा बाहर निकलो रे पर अनोखे अन्दाज में स्वच्छ भारत मिशन को जागरूकता का सन्देश दिया । बच्चों के सभी कार्यक्रम दर्शको के मन मोह लेने वाले रहे जिनकी सराहना अन्त तक होती रही । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुरली मनोहर जायसवाल, विशिष्ट अतिथि श्रीमती संगीता सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय जू. शिक्षक प्रबन्ध संघ देवरिया , आशुतोष कुमार शर्मा ए आर पी खण्ड शिक्षा विभाग बरहज,डा. अमित राय चिकित्सक ,समाज सेवी , अजित जायसवाल पुर्व चेयरमैन बरहज, प्रदीप कुमार जायसवाल, मुरारी अग्रवाल, अन्य शिक्षक गण देवरिया,भलुवनी से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को विद्यालय परिवार के सभी शिक्षिकाओं ने कठिन प्रयास कर सुसज्जित किया, लार्ड बुद्धा चिल्डेन पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक प्रदीप कुमार गुप्त एवं रेखा गुप्ता ने अपने स्कूल बच्चों के गुणों को मंच तक पहुचाने में शिक्षा का अति महत्वपूर्ण प्रयास रहा ।इस कार्यक्रम में इनके सभी सहयोगियों का भी प्रयास रहा ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मल कुमार गुप्त ने की ।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य

0 Response to "लार्ड बुद्धा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल का 7 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया "
एक टिप्पणी भेजें