-->
सावन का पहला सोमवार,भक्तों ने शिव का आनन्द पूर्ण किया जलाभिषेक ।

सावन का पहला सोमवार,भक्तों ने शिव का आनन्द पूर्ण किया जलाभिषेक ।


बरहज देवरिया
- सोमवार को प्रथम सोमवारी जल चढ़ाने के लिए निलकण्ठ मन्दिर बरहज में भक्तों की लगी भीड़, वहीं जल भरने के लिए सरयू घाट बरहज में 2 बजे से ही भक्तों का आना हुआ सुरू । श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में डुबकी लगाई और जल भर कर बोल बम के मन्त्रों का उच्चारण कर कावर उठाया, सरयू नदी से जल लेकर श्रद्धालु अपने अपने मन के अनुकूल जिस मन्दिरों में जलाभिषेक करना होता है उस दिशा में प्रस्थान करते हैं ,बरहज सरयू नदी का जल बहुत ही महत्वपूर्ण है इस लिए यहां से बहुत दुर दुर तक जल लेकर जाते हैं । जल चढ़ाने के लिए निलकण्ठ मन्दिर बरहज, महेन मन्दिर तथा रूद्रपुर के लिए प्रस्थान किये , रात्रि मौसम खराब होने के वजह से बहुत सारे श्रद्धालु पहली सोमवारी का आनन्द नही ले पाये । इसका आनन्द शुक्रवार को या अगले सोमवार को अधिक संख्या में भक्त सावन का रिमझिम आनन्द लेंगे। पहली सोमवारी के भीड़ को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी राहुल सिंह ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु रात्रि 3 बजे से ही अपनी पुलिस फोर्स को सभी मन्दिर, सरयू घाट तथा हर रास्ते चौराहे पर मुस्तैदी से दिखे , निलकण्ठ मन्दिर की अधिक सुरक्षा हेतु थाना प्रभारी स्वयं तैनात रहे । 

 UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य

0 Response to "सावन का पहला सोमवार,भक्तों ने शिव का आनन्द पूर्ण किया जलाभिषेक । "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article