
थाना बिहार अन्तर्गत एक युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
थाना बिहार की चौकी भगवंतनगर के गाँव बड़ी पनई निवासी वैभव सिंह पुत्र अनिल सिंह उम्र 26 वर्ष ने पारिवारिक अनबन की वजह से रविवार दोपहर घर के बाहर बाग में आम के पेड़ से रस्सी द्वारा लटक कर जान दे दी। आस पास के लोगो ने जब वैभव के शव को पेड़ से लटका देखा कोहराम मच गया। परिवार को सूचना दिए जाने पर परिजन बदहवास भागे । स्थानीय लोगो के अनुसार वैभव ने पारिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या कर ली। दिवंगत की ढेड़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी जब उसकी पत्नी दीपा व माँ मुन्नी देवी शव के पास पहुँची दहाड़ मार मार रोने लगी जिससे पूरे गाँव के माहौल गमगीन हो गया। दिवंगत का बड़ा भाई कुलदीप भगवंतनगर कस्बे में ईलेक्ट्रिकल की दुकान खोले है। चौकी प्रभारी देवेंद्र अवस्थी ने बताया शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नही दी गयी है।
UPN टीवी न्यूज से राजेन्द्र कसेरा
0 Response to "थाना बिहार अन्तर्गत एक युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली ।"
एक टिप्पणी भेजें