-->
जनपद लखीमपुर खीरी पंचायत बिजुआ में 10 साल के बच्चे जहरीले सांप ने काटा

जनपद लखीमपुर खीरी पंचायत बिजुआ में 10 साल के बच्चे जहरीले सांप ने काटा


रिपोर्ट- स्थानीय संपादक मोहम्मद इलियास 

लखीमपुर खीरी पंचायत बिजुआ के रहने वाला इमरान पुत्र अशफाक जो अभी 10 वर्ष का है नई का काम सीखने गया था नाई जो दुकान का मालिक आरिफ छोटे बच्चे को कूड़ा फेंकने के लिए हरि भरि घास में फेंकने के लिए दिया वही पे जहरीला सांप 10 वर्ष लड़के काट लिया नाई ने उसे न उसके घर पे छोड़ने आया बल्कि देखने भी नहीं गया जब उसे पता नाई को की अक्सर यहां सांप रहते है बच्चे को क्यों भेजा लड़का वहां से तुरंत अपने घर पे आया अपने माता पिता बताया नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए वहां उसका इलाज चालू क्या गया अभी हालत गंभीर है नई आरिफ के ऊपर कड़ी करवाई होना चाहिए जान बूझ कर बच्चे को भेजा क्यों

0 Response to "जनपद लखीमपुर खीरी पंचायत बिजुआ में 10 साल के बच्चे जहरीले सांप ने काटा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article