-->
खीरी पीलीभीत सहकारी गन्ना विकास समिति ली0 सम्पूर्णानगर खीरी 10 दिवसीय सट्टा प्रदर्शन मेले का आयोजन विधायक रोमी साहनी समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह एवं उपाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता द्वारा किया गया

खीरी पीलीभीत सहकारी गन्ना विकास समिति ली0 सम्पूर्णानगर खीरी 10 दिवसीय सट्टा प्रदर्शन मेले का आयोजन विधायक रोमी साहनी समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह एवं उपाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता द्वारा किया गया



आज दिनांक 18.9.2025 को खीरी पीलीभीत सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड सम्पूर्णानगर खीरी का 10 दिवसीय सर्वे एवं सट्टा सुधार मेला प्रारंभ हुआ मेले का उद्घाटन विधायक रोमी साहनी द्वारा सीता काटकर किया गया विधायक रोमी साहनी द्वारा मेले में लगे सभी काउंटरों का/स्टालों का निरीक्षण किया गया एवं एवं प्रसन्नता व्यक्त की गई मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण करते हुए जिला गन्ना अधिकारी लखीमपुर खीरी वेद प्रकाश सिंह द्वारा सभी गन्ना पर्यवेक्षकों निर्देशित किया गया की मेले में आने वाले को की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाए सभी डेली गेट एवं संचालक सदस्यों का ग्रुप बनाया जाए एवं उनसे संपर्क कर कृषकों की समस्याओं की जानकारी ली जाए एवं यथाशीघ्र उनका निस्तारण कराया जाए गन्ना समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह के अनुरोध पर जिला गन्ना अधिकारी द्वारा शरद कालीन गन्ना बुवाई हेतु शीघ्र से शीघ्र पर्याप्त मात्रा में। एन0पी0के0/डी0ए0पी0/उड़िया उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है वहीं दूसरी तरफ विधायक रोमी साहनी का स्वागत गन्ना समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह द्वारा उन्हें अंग वस्त्र देकर किया गया मेले में क्षेत्रीय विधायक के साथ आए हुए अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत गन्ना समिति के उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता (मंटू भईया) द्वारा अंग वस्त्र पहना कर किया गया मेले को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी द्वारा अनुरोध किया गया कि सभी कृषक बंधु गन्ना संबंधित सभी त्रुटियां जो उनके कच्चा कैलेंडर में दिखाई दे रही है उन्हें मेले में आकर सुधार कर ले जिससे पराई सत्र प्रारंभ होने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो वह मुझे मेरे फोन नंबर पर सीधे संपर्क कर सकता है मैं हर समय अपने कृषक बंधुओ के लिए उपलब्ध रहूंगा गन्ना समिति के सचिव गंगाराम यादव एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मिथिलेश कुमार पांडे द्वारा बताया गया कि मेला दिनांक 27.9.2025 तक प्रातः 10:00 बजे से शाम 2:00 बजे तक सभी कार्य दिवसों में अनवरत चलता रहेगा कृषक बंधु किसी भी समय मेले में आकर गन्ना संबंधित अपनी सभी समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं। गन्ना समिति के उपाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता उर्फ मंटू भैया का कहना है सट्टे से संबंधित कोई भी त्रुटि है तो मेले के दौरान सही करा ले यदि कोई भी गन्ना पर्यवेक्षक त्रुटि को सही करने में हीला हवाली करता है तो मेरा निवास स्थान समिति के सामने ही है कृषक बंधुओ से अनुरोध है तुरंत गन्ना समिति उपाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता उर्फ मंटू भईया से संपर्क करें त्वरित समाधान कराया जाएगा। 

UPN टीवी से मनोज प्रजापति की खास रिपोर्ट

0 Response to "खीरी पीलीभीत सहकारी गन्ना विकास समिति ली0 सम्पूर्णानगर खीरी 10 दिवसीय सट्टा प्रदर्शन मेले का आयोजन विधायक रोमी साहनी समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह एवं उपाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता द्वारा किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article