-->
गणेश भगवान के यज्ञ में पूर्ण आहुति दिलाई गई महा आरती का आयोजन हुआ

गणेश भगवान के यज्ञ में पूर्ण आहुति दिलाई गई महा आरती का आयोजन हुआ


रिपोर्ट-योगेश कुमार मुद्ग़ल
 

श्री रामलीला महोत्सव 79 मां अधिवेशन का उद्घाटन सब्जी मंडी में भगवान गणेश की स्थिति के लिए हवन का आयोजन हुआ पंडित दिनेश शर्मा द्वारा भगवान गणेश की पूजा में 89 वर्षीय सेट रतन लाल गुप्ता विपिन गुप्ता पूर्व वाइस चेयरमैन अभय गुप्ता उर्फ कालू चेयरमैन प्रतिनिधि आदि द्वारा गणेश भगवान के यज्ञ में पूर्ण आहुति दिलाई गई महा आरती का आयोजन हुआ 

श्री रामलीला महोत्सव का79 मां अधिवेशन का सीता नगर के वरिष्ठ बुजुर्ग 89 वर्ष सेठ रतनलाल गुप्ता विपिन गुप्ता पूर्व वाइस चेयरमैन हाथों द्वारा काटा गया जिस पर बुजुर्ग सेट रतनलाल गुप्ता ने कहा वैश्य समाज द्वारा रामलीला का आयोजन का उद्घाटन मेरे हाथों द्वारा कराकर इस घर वी इस गर्व होने लगा है सबसे पहले मैं 10 वर्ष की उम्र में रामलीला देखी थी कभी भी मुझे एहसास नहीं था कि एक दिन इस रामलीला का मुख्य अतिथि बनने का गौरव प्राप्त होगा पूरी रामलीला कमेटी को आशीर्वाद दिया पूर्व वाइस चेयरमैन विपिन गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि के संबोधन में बताया रामलीला भगवान राम के सिद्धांतों द्वारा समाज का कल्याण होने का मुख्य साधन है भगवान राम हम लोगों के आदर्श हैं जिससे समाज सशक्ति एवं मजब उट और ईश्वर की कृपा पाने का मुख्य साधन हैl 

अखिल भारतीय कलाकारों द्वारा उद्घाटन में नारद मोह रावणजन लीला का मंचन हुआ जिसमें कामदेव पर ब्रह्म ऋषि नारद मुनि को अहंकार हो गया कि जी कामदेव पर भगवान शंकर ने विजय नहीं मिली थी मैंने उसे कामदेव पर विजय प्राप्त कर ली है भगवान विष्णु द्वारा कामदेव का मोहारंभ करने के लिए लिए लीला रची जिससे जिससे नरक मुनि का अहंकार तो भांग ना होकर भगवान विष्णु को मृत्यु लोक में जन्म लेने और स्त्री के वियोग में तड़पना का अभिशाप दे दिया दूसरी तरफ रावण जन्म की लीला को देखते हुए दर्शन मनमोहन मंचन से प्रसन्न हुए पहले दिन की लीला के उद्घाटन दौरान नगर के वरिष्ठ लोगों मेंसच्चिदानंद गुप्ता, विपुल भट्ट, उज्जवल गुप्ता, अभय गुप्ताउ र्फ कालू, मोनी गुप्ता, सौरभ गुप्ता, हरवीर सिंह चौहान, रामअनुज पंडित, नरेश गुप्ता, निशांत गुप्ता, शुक्डपाल सिंह स्वर्णकार, शंकरपाल अध्यापक, शिवराज सिंह स्वर्णकार सोमेश स्वर्णकार आदि प्रमुख उद्घाटन में उपस्थित थेl

0 Response to "गणेश भगवान के यज्ञ में पूर्ण आहुति दिलाई गई महा आरती का आयोजन हुआ "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article