-->
इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो अभियुक्त ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार

इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो अभियुक्त ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार




इंडोनेपाल सीमा चौकी सुंडा द्वारा पुलिस स्टेशन गौरीफंटा के साथ संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया । सीम स्तम्भ संख्या 741/6 से लगभग 1.5 किमी. भारत की ओर, धकिया गाँव के पास एक व्यक्ति को भारत से नेपाल की तरफ जाते हुए देखा गया । सर्च पार्टी द्वारा उसे रोककर पूछताछ की गई । पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसकी तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान उसके पास से 12.12 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोबाइल फोन, भारतीय मुद्रा ₹1200/- तथा नेपाली मुद्रा ₹05/- बरामद हुए । पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम कपिल मुनि राणा, उम्र 28 वर्ष, पुत्र महाचीन राणा, निवासी गाँव सुंडा, पुलिस स्टेशन गौरीफंटा, जिला लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) बताया । उसने बताया कि वह ब्राउन शुगर को भारत से नेपाल ले जाकर ऊँचे दामों पर बेचता है । जब्त किए गए सामान एवं व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस स्टेशन गौरीफंटा के सुपुर्द किया गया ।वहीं दूसरी ओर एसएसबी और गौरीफंटा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सीमा स्तम्भ संख्या 750 से लगभग 1.95 किमी. भारत की तरफ, डीगनिया मोड़ के पास भारत से नेपाल की तरफ जाते हुए एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ एवं तलाशी ली गई तलाशी के दौरान उसके पास से 19.05 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई । पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम उत्तम बहादुर सिंह, उम्र 29 वर्ष, पुत्र हिरेन्द्र बहादुर सिंह, निवासी चैनपुर-04 सेती, पुलिस स्टेशन जिपरका कैलाली, जिला बझांग (नेपाल) बताया । उसने बताया कि वह ब्राउन शुगर को भारत से नेपाल ले जाकर ऊँचे दामों पर बेचता है । जब्त किए गए सामान एवं व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस स्टेशन गौरीफंटा के सुपुर्द किया गया ।

0 Response to "इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो अभियुक्त ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article