-->
ऋण समझौता में उतर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा बगहा बाजार ने बकायेदारों के साथ किया अदभुत व अनोखी पहल, 9 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन - बिपूल मिश्रा

ऋण समझौता में उतर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा बगहा बाजार ने बकायेदारों के साथ किया अदभुत व अनोखी पहल, 9 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन - बिपूल मिश्रा

 

बगहा प चम्पारण :-




उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा बगहा बाजार बकायेदारों के विरुद्ध काफी सख्त तेवर में है, तथा बैंक के 600 बकायेदारों के विरुद्ध नोटिस जारी किया है। हांलाकि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने एक विशेष अभियान के तहत परिस्थितियों पर विचार कर रिजर्व बैंक के नियमानुसार अधिकतम रियायत देने की पहल की है। ताकि बडे़ व छोटे बकायेदार बैंक की अदभुत व अनोखी पहल की लाभ उठा सकें। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सचिन कुमार, सहायक प्रबंधक राजीव रंजन व शाखा प्रबंधक बगहा बाजार बिपूल कुमार मिश्रा ने 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत बगहा में समझौता के तहत बकाये राशि को जमा करने के लिए बकायेदारों को जागरुक करते हुए ससमय ऋण की राशि को जमा करने की अपील की है। ताकि बकायेदार जागरुक होकर ऋण की राशि को जमा करते हुए बैंक के अधिकतम रियायत का लाभ उठा सके। उन्होंने बकायेदारों से अपील करते हुए कहा है कि रिजर्व बैंक के नियमानुसार बैंक अधिकतम रियायत देने की पहल की है। बकायेदार 20 प्रतिशत से लेकर 75 प्रतिशत तक खाता के प्रकार पर विशेष छुट ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि पम्पिंग सेंट, सीकेसीएल, पीएम आर वाई, एमएसटीपी, ट्रैक्टर ऋण, एसजीएसवाई समेत विभिन्न प्रकार के ऋणों में छुट का लाभ बैंक दे रहा है। शाखा प्रबंधक बिपूल कुमार मिश्रा ने बताया कि बगहा बाजार के साथ ही हरदी नादवा, रायबारी महुअवा, सलहा बरिअरवा, बांसगांव मंझरिया समेत बैंक के पोषक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में समझौता अभियान चला कर बकायेदारों से अपने खाते का निपटारा सुनिश्चित करने की अपील की गई, अन्यथा भविष्य में होने वाले असुविधाओं व परिस्थितियों से बचने की नसीहत बकायेदारों को दी गई।

0 Response to "ऋण समझौता में उतर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा बगहा बाजार ने बकायेदारों के साथ किया अदभुत व अनोखी पहल, 9 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन - बिपूल मिश्रा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article