
बलरामपुर जिले में बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
जिलेदार मौर्य बलरामपुर
बलरामपुर। में चोरी की तीन बाइक बरामदः नशे के आदी आरोपी ने मोबाइल समेत की थी चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार। बलरामपुर पुलिस ने थाना ललिया क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी नियाज अहमद उर्फ नादिल को गिरफ्तार किया है। आरोपी भगवतीगंज थाना कोतवाली नगर का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर की गई कार्रवाई में थाना ललिया पुलिस ने आरोपी को सिकटिहवा के पास पुलिया तिराहे से पकड़ा। आरोपी के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने तीन मोटरसाइकिल और एक टेक्नो मोबाइल फोन चोरी किया था। चोरी का सामान उसने लालपुर चौराहे की तरफ जाने वाली सड़क पर बंद पड़े ईंट भट्ठे में छिपा रखा था। बरामद की गई मोटरसाइकिलों में स्प्लेंडर प्लस (UP-47-AB 5988), टीवीएस स्पोर्ट्स (UP47 K 8435) और एक बिना नंबर प्लेट की बजाज प्लेटिना शामिल है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रतीक पांडेय, ब्रह्मानंद चौधरी और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी को न्यायालय के लिए किया गया रवाना
0 Response to "बलरामपुर जिले में बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे"
एक टिप्पणी भेजें