रिटायर्ट पुलिस अफसर के साथ छल एंव कपटपूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी कर रकम ऐठने वाले आरोपी बहोरीबंद पुलिस की गिरफ्त में
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार : थाना बहोरीबंद में फरियादी गोपाल प्रसाद खांडेल पिता भगवत प्रसाद खांडेल निवासी जबलपुर ( रिटायर्ड पुलिस अधिकारी) की शिकायत पर, कि शीतल प्रसाद दुबे पिता जागेश्वर दुबे उम्र 56 वर्ष एवं रामशंकर दुबे पिता मथुरा प्रसाद दुबे उम्र 46 वर्ष दोनो निवासी ग्राम – भखरवारा , थाना बहोरीबंद के व्दारा जमीनो के कूट रचित दस्तावेज दिखाकर जमीन का सौदा किया गया था और शीतल प्रसाद दुबे के व्दारा अपनी जमीन बताकर 28,70,000/- रुपये में तय करके बयाना बतौर 10,00000/- रुपये प्राप्त कर लिये गये । इसी प्रकार रामशंकर दुबे के व्दारा अपनी जमीन का सौदा 14,35000/- रुपये में करके 5,00000/- रुपये बयाना बतौर प्राप्त कर लिये गये थे और बाद में आरोपियो व्दारा एक राय होकर अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से जमीन की रजिस्ट्री करने से मना करने पर दोनो आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्र. 84/25 धारा 420 , 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान मामले में, आरोपी गणों द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उनका उपयोग कर लाभ अर्जित करने से, धारा 467,468,471,34 भादवि बढायी गयी ।पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ( भा.पु.से. ) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाक्टर संतोष डेहरिया व एस डी ओ पी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक अखलेश दाहिया के व्दारा विशेष टीम गठित कर मामले के आरोपी - शीतल प्रसाद दुबे पिता जागेश्वर दुबे उम्र 56 वर्ष एवं रामशंकर दुबे पिता मथुरा प्रसाद दुबे उम्र 46 वर्ष दोनो निवासी ग्राम – भखरवारा , थाना बहोरीबंद की तत्परता से तलाश की जाकर दोनो आरोपियो से पूछताछ की गई आरोपी गणों द्वारा घटना घटित करना स्वीकार करने पर मामले में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी में पेश किया गया जो माननीय न्यायालय व्दारा दोनो आरोपियो का जेल वारंट बनाने से जिला जेल कटनी में दाखिल कराया गया ।
0 Response to "रिटायर्ट पुलिस अफसर के साथ छल एंव कपटपूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी कर रकम ऐठने वाले आरोपी बहोरीबंद पुलिस की गिरफ्त में"
एक टिप्पणी भेजें