ऐपवा संगठन ने 6 अक्टूबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की सूचना सीएचसी अधीक्षक डॉ० भरत सिंह को दी
आज ब्लॉक पलिया, जिला खीरी की आशाओं ने संगीता जी और एपवा की जिला अध्यक्ष कामरेड आरती राय की अगुवाई में पलिया अस्पताल पहुंचकर 6 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले एक दिवसीय आशाओं के धरना प्रदर्शन की सूचना अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर भरत सिंह को दी । इस कार्यक्रम की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय को जिले की आशाओं के द्वारा पहले ही दी जा चुकी है ।उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के द्वारा 6 अक्टूबर के धरना /प्रदर्शन की सूचना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय लखनऊ में दी है।यह आशाएं उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के साथ अपनी विभिन्न मांगों के लिए कई सालों से संघर्षरत हैं । उनके द्वारा समय-समय पर प्रदेश स्तरीय व जिला स्तरीय धरना /प्रदर्शन किया जा रहा हैं किंतु सरकार सुनने को तैयार नहीं है सिर्फ झूठे आश्वासन दिए जाते हैं। इसलिए मजबूर होकर एक बार पुनः सरकार से अपनी विभिन्न मांगो के लिए जैसे -राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने ,45/46 वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशों को लागू करने ,एक निश्चित मानदेय दिए जाने ,जीवन बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने हेतु प्रदेश भर से हजारों की संख्या में पहुंचेगी ।
जिला ब्यूरो संजय सिंह लखीमपुर खीरी
0 Response to "ऐपवा संगठन ने 6 अक्टूबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की सूचना सीएचसी अधीक्षक डॉ० भरत सिंह को दी"
एक टिप्पणी भेजें