सम्पूर्णानगर में महेंद्रा स्किल डेवलपमेंट एवं ट्रेनिंग में चल रहे कंप्यूटर कोर्स एवं ब्यूटीशियन का प्रमाण पत्र किया गया वितरण
शनिवार, 20 सितंबर 2025
Comment
उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के अंतर्गत सम्पूर्णानगर में आज दिनांक 20/09/2025 को संपूर्णानगर में महेंद्रा स्किल्स ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड से चल रहे ब्यूटीशियन एंड कंप्यूटर कोर्स को पूर्ण किया और NSDC स्किल इंडिया के सर्टिफाइड भी दिए गए सेंटर मैनेजमेंट को संभालने वाले सुनील कुमार निवासी त्रिकोलिया और ब्यूटीशियन ट्रेनर अनिशा गुप्ता निवासी खजुरिया के दौरा सर्टिफिकेट वितरण किया गया । इस अवसर पर तमाम महेंद्रा स्किल के छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।
UPN TV से संवाददाता प्रियंका की खास रिपोर्ट

0 Response to "सम्पूर्णानगर में महेंद्रा स्किल डेवलपमेंट एवं ट्रेनिंग में चल रहे कंप्यूटर कोर्स एवं ब्यूटीशियन का प्रमाण पत्र किया गया वितरण"
एक टिप्पणी भेजें