-->
आदर्श कल्याण कांवरिया संघ परेवा द्वारा देवापुर संगमघाट से जलबोझी कर कुआवा बाबा उदभूदनाथ जलाभिषेक हेतु किया प्रस्थान।

आदर्श कल्याण कांवरिया संघ परेवा द्वारा देवापुर संगमघाट से जलबोझी कर कुआवा बाबा उदभूदनाथ जलाभिषेक हेतु किया प्रस्थान।



रिपोर्ट - शिवमंगल साह 

दिनांक 05.09.2025.रोज बुधवार तेरस तथा अनन्त चतुर्दशी के पावन अवसर पर देवापुर संगमघाट से लाखों कांवरियों द्वारा जलबोझी कर सोमेश्वरधाम अरेराज सहित क्षेत्र के अनेकों शिवालयों में जलाभिषेक हेतु  डाक बम और धीरा बम भाग लिया इसमें परेवा नवयुवक कमिटी द्वारा दो दिनों तक महा भंडारे का आयोजन किया गया, तथा आदर्श कल्याण कांवरिया संघ परेवा द्वारा भी अपने पूरे टिम के साथ जामदार बम संजय यादव, ख़ज़ान्ति बम भृगु प्रसाद, सिपाही बम शिवमंगल साह द्वारा पकड़ीदयाल प्रखंड के बाबा उदभूदनाथ/(उद्भूदनाथ) कुआवा धाम पर जलाभिषेक किया इसमें सैकड़ों बमों ने भाग लिया, इस मेले की देखरेख हेतु सभी अधिकारीगण मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहे हैं पकड़ीदयाल एसडीओ कृतिका मिश्रा( भा प्र से )  पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन द्वारा निरीक्षण किया गया . निरीक्षण में एसडीओ ने यहां जलबोझी करने आए सभी डाक बम, धीरा बम सहित सभी के लिए मेला में विधि वेवस्था को तैनात मजिस्टेट एवं पुलिस पदाधिकारी को लेकर दिशा निर्देश दिया . एसडीओ मिश्रा ने कहा कि डाक बम और धीरा बम मेला में लापरवाही करने वालो पर करवाई किया जायेगा . उन्होंने बताया कि बोल बम मेला का सीसीटीवी कैमरा से निगरानी किया जा रहा है ,  वही डीएसपी कुमार चंदन ने कहा कि डाक बम तथा धीरा बम मेला को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किया गया है , उन्होंने बताया कि बोल बम मेला में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए है , मौके पर बीडीओ सम्राट जीत , सीओ नाजनी अकरम , पताही थानाध्यक्ष बबन कुमार , पचपकरी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी , पीओ आलोक नाथ झा , बीईओ गुफरान अंसारी , बीसीओ गौरव कुमार , मनरेगा जेई संजीव कुमार सहित अन्य तैनात पदाधिकारी उपस्थित थे

0 Response to "आदर्श कल्याण कांवरिया संघ परेवा द्वारा देवापुर संगमघाट से जलबोझी कर कुआवा बाबा उदभूदनाथ जलाभिषेक हेतु किया प्रस्थान।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article