-->
नाराज होकर चले जाने वाले 14 वर्षीय बालक को अथक प्रयास के बाद सकुशल मथुरा से बरामद कर उसके परिजनों को किया सुपुर्द

नाराज होकर चले जाने वाले 14 वर्षीय बालक को अथक प्रयास के बाद सकुशल मथुरा से बरामद कर उसके परिजनों को किया सुपुर्द


रिपोर्ट-योगेश कुमार मुदगल 

एटा ऑपरेशन मुस्कान" के तहत, थाना मारहरा पुलिस द्वारा परिजनों के डांट देने पर घर से नाराज होकर चले जाने वाले 14 वर्षीय बालक को अथक प्रयास के बाद सकुशल मथुरा से बरामद कर उसके परिजनों को किया सुपुर्द

 दिनांक 2 सितंबर को थाना मारहरा पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना मारहरा क्षेत्र के गांव बुढर्रा से एक बच्चा उम्र करीब 14 वर्ष खेत से गायब हो गया था सूचना पर तत्काल थाना मारहरा पर उच्चाधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा डॉग स्क्वायड टीम, सर्विलांस टीम, ड्रोन कैमरा टीम आदि टीमों को बुलाकर ड्रोन कैमरों एवं डॉग स्क्वायड की सहायता से चैकिंग अभियान चलाया गया था। गठित टीमों को जनपद एवं अन्य जनपदों मे भेजकर बालक की बरामदगी हेतु लगातार प्रयास किया गया थ दिनांक 4 अक्टूबर को एक टीम जनपद मथुरा में बालक की तलाश कर रही थी, तलाश के दौरान अपहृत बालक जनपद मथुरा में मथुरा- दिल्ली हाईवे के नजदीक एक ढाबे के पास से अथक प्रयास के बाद सकुशल बरामद किया गया है। पूछने पर बालक ने बताया की पिता के डांटने पर घर से नाराज होकर चला आया था। बालक को नियमानुसार परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। मारहरा पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की परिजनों सहित आमजन द्वारा भूरि–भूरि प्रशंसा की गई।

0 Response to "नाराज होकर चले जाने वाले 14 वर्षीय बालक को अथक प्रयास के बाद सकुशल मथुरा से बरामद कर उसके परिजनों को किया सुपुर्द"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article