नेपाल में आत्मघाती हमला करने वाले को 39 वीं वाहिनी के सशस्त्र सीमा बल एपीएफ एफ संमवाय मिर्चिया ने पकड़ा
दिनांक 13.10.2025 को जिला प्रहरी कैलाली (नेपाल) से सूचना मिली कि नेपाल में एक व्यक्ति पर आत्मघाती हमला करने के पश्चात संदिग्ध भारत की तरफ भागे हुए हैं । आसूचना के माध्यम से पता चला कि उक्त संदिग्ध को लेने के लिए एक वाहन Swift Dezire (संख्या UP16 AJ6688) थाना सम्पूर्णानगर क्षेत्र में जा रहा है । प्राप्त आसूचना के आधार पर 39वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया की ‘ऍफ़’ समवाय मिर्चिया द्वारा सीमा क्षेत्र में उक्त वाहन का पता लगाने हेतु सर्च अभियान चलाया गया । सर्च अभियान में वाहन एवं उसमें सवार चालक को नायरा पेट्रोल पम्प, मुरारखेड़ा पर गाड़ी में तेल भरवाते समय पकड़ लिया गया तथा इसकी सूचना जिला प्रहरी कैलाली (नेपाल) को दी गई जिसके उपरान्त नेपाल प्रहरी, कैलाली पुलिस के कार्मिक समवाय मुख्यालय मिर्चिया में आए और पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गई । उक्त वर्णित चालक व गाड़ी संख्या UP16AJ6688 (Swift Dezire) को थाना पलिया के द्वारा चालक के परिजन की उपस्थिति में सुपुर्द किया गया तथा इसी कड़ी में शिनाख्त के मद्देनजर, प्रकरण में सम्मिलित संदिग्ध व्यक्ति तथा उसके 2 सहयोगियों की थाना क्षेत्र पलिया से गिरफ्तारी की गई ,जिन्हें थाना प्रभारी-पलिया, थाना प्रभारी-गौरीफंटा व वाहिनी की चेकपोस्ट-गौरीफंटा के प्रभारी की उपस्थिति में उप- निरीक्षक लोकेंद्र चंद , नेपाल प्रहरी, जिला पुलिस कैलाली को दिनांक 14.10.2025 को सुपुर्द कर दिया गया ।
UPN TV से मनोज प्रजापति की खास रिपोर्ट
0 Response to "नेपाल में आत्मघाती हमला करने वाले को 39 वीं वाहिनी के सशस्त्र सीमा बल एपीएफ एफ संमवाय मिर्चिया ने पकड़ा"
एक टिप्पणी भेजें