-->
पटियाली सहकारी समिति पर डीएपी लेने उमड़े किसान

पटियाली सहकारी समिति पर डीएपी लेने उमड़े किसान



रिपोर्ट-योगेश कुमार मुदगल 

पटियाली । नगर के अलीगंज रोड प्राथमिक ग्रामीण सरकारी समिति पर सोमवार की सुबह से डीएपी खाद लेने के लिए किसान समिति पर पहुंच गए। किसनो की भीड़ देखते हुए पुलिस को भी समिति पर बुलाना पड़ा। क्षेत्र में रबी की फसल के लिए डीएपी की बढ़ती मांग को लेकर लगातार सहकारी समिति पर खाद की आवक हो रही है । पटियाली समिति के सचिव धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन इसके बाद भी सहकारी समिति पर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। पटियाली सहकारी समिति पर डीएपी खाद पहुंच चुकी है। सहकारी समिति पर डीएपी आने के बाद लगातार सोमवार को भी डीएपी का वितरण शांति पूर्वक किया जा रहा है । लेकिन किसानों की भीड़ कम नहीं हो रही है सोमवार से शाम तक डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ लगी रही ।

0 Response to "पटियाली सहकारी समिति पर डीएपी लेने उमड़े किसान"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article