
सीतापुर जिले में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात के चौकी बिजावर के ग्राम गंगापुर उमरिया पंचायत भवन में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया
रिपोर्ट-एस के शर्मा
सीतापुर! जिले में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात के चौकी बिजावर के ग्राम गंगापुर उमरिया पंचायत भवन में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया
सीतापुर में मिशन शक्ति अभियान शुरू:बालिकाओं को योजनाओं व हेल्पलाइन की जानकारी दी, बालिकाओं और महिलाओं प्रोत्साहित करने की पहल।
मिशन शक्ति अभियान।
सीतापुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम गंगापुर उमरिया पंचायत भवन में 10 अक्टूबर 2025 को मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं और महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं को 1090 (वूमेन पावर हेल्पलाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) सहित 112, 102, 108, 181 और 1930 जैसे आपातकालीन नंबरों के उपयोग के बारे में बताया गया।उन्हें सरकार द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सामूहिक विवाह योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राष्ट्रीय पोषण मिशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और निराश्रित महिला पेंशन योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया गया।अभियान के तहत महिलाओं पर हो रहे अपराधों के प्रति भी जागरूक किया गया और उनकी समस्याओं का निवारण किया गया। एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं व बालिकाओं की काउंसलिंग कर उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को सुना। साथ ही, उन्हें यातायात नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई।इस जागरूकता गोष्ठी में थाना कोतवाली देहात अपराध निरीक्षक राज बहादुर सिंह SI अवधेश प्रताप सिंह SI विनोद कुमार HC संदीप कुमार C भूपेंद्र महिला आरक्षी आशा शर्मा सौरभ कुमार सहित एंटी रोमियो टीम के सदस्य मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में 60 से 70महिलाओं और बालिकाओं ने भाग लिया, जिन्हें 60 पैम्फलेट भी वितरित किए गए।
0 Response to "सीतापुर जिले में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात के चौकी बिजावर के ग्राम गंगापुर उमरिया पंचायत भवन में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया"
एक टिप्पणी भेजें