राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथ संचलन का आयोजन किया गया
रविवार, 12 अक्टूबर 2025
Comment
रिपोर्ट-अरुण सूरी
लखीमपुर खीरी। आज सम्पूर्णानगर नगर मे 100 व संघ शताब्दी वर्ष 1925=2025 ,,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथ संचलन का आयोजन किया गया कार्य क्रम गन्ना सोसाइटीज से सुरू होकर सम्पूर्णानगर नगर से ट्रक यूनियन तक चला इसका समापन शीशू मन्दिर मे सम्पन्न हुआ नगर वासीयो ने जगह-जगह स्वम सेवको का स्वागत फूल मालाओ से पुरे नगर मे किया। जिसमें मुख्य रूप विभाग कार्य वाह सीतापुर से कृष्ण कुमार जी जिला प्रचारक शिवकुमार जी खण्ड सह संचालक हरजीत सिंह जुनेजा कार्य क्रम अध्यक्ष गुरमीत सिंह जुनेजा कार्य क्रम व्यवस्थापक इन्द्रजीत सूरी मनोज चड्डा मौजूद रहे

0 Response to "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथ संचलन का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें