-->
पुलिस अधीक्षक ने किया विसर्जन स्थलों का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने किया विसर्जन स्थलों का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश




हमीरपुर। जनपद की पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा हमीरपुर ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने हेतु थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बेतवा घाट एवं थाना सुमेरपुर क्षेत्र अन्तर्गत तपोभूमि विसर्जन घाट का भौतिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट पर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, पार्किंग स्थल और बैरिकेडिंग की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने पुलिस बल को सतर्कता से ड्यूटी करने, श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखने तथा शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।

एसपी ने घाट पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने, गोताखोरों की तैनाती, महिला पुलिस बल की उपस्थिति और यातायात की सुगमता हेतु वैकल्पिक मार्गों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि विसर्जन स्थल पर आने-जाने वाले मार्गों पर चौकसी बढ़ाई जाए और भीड़ के दबाव को देखते हुए बैरिकेडिंग तथा पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना सुमेरपुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर घाट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए। इस दौरान उन्होंने भीड़ नियंत्रण, बैरिकेडिंग और यातायात प्रबंधन का अवलोकन किया।

UPN TV न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ कपिल देव यादव की रिपोर्ट

0 Response to "पुलिस अधीक्षक ने किया विसर्जन स्थलों का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article