हुंडई ऑलवेज अराउंड कैंप का वरिष्ठ पत्रकार एवं सिक्योर जर्नलिस्ट जस्टिस काउंसिल के प्रदेश संगठन मंत्री राहुल त्रिपाठी ने फीता काट कर किया उद्घाटन
रविवार, 12 अक्टूबर 2025
Comment
सद्दाम राईन बाराबंकी । क्षेत्रांतर्गत स्थित छाया चौराहे के निकट रविवार को जे एस वी ह्युंडई के द्वारा हुंडई आलवेज अराउंड कैंप का आयोजन किया गया कैंप में लोगों को हुंडई की कार , सर्विस , पुरानी कारों की वैल्युएशन,और कार केयर की जानकारी दी गई । इस मौके पर जे एस वी ह्युंडई बाराबंकी के सर्विस हेड कुश त्रिपाठी , सेल्स डिपार्टमेंट से तन्मय त्रिपाठी , उजैब किदवई , धर्मेंद्र वर्मा , अंबुज श्रीवास्तव , दीपाली बाजपेई , अंकुश सिंह एवं हुंडई के ग्राहक आदि उपस्थित रहे ।

0 Response to "हुंडई ऑलवेज अराउंड कैंप का वरिष्ठ पत्रकार एवं सिक्योर जर्नलिस्ट जस्टिस काउंसिल के प्रदेश संगठन मंत्री राहुल त्रिपाठी ने फीता काट कर किया उद्घाटन "
एक टिप्पणी भेजें