![महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना गैसड़ी एवं पचपेड़वा में सुनी फरियादियों की शिकायतें, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना गैसड़ी एवं पचपेड़वा में सुनी फरियादियों की शिकायतें, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjdYs6e9KeeEVhNA22dYryoV-Lm2FtIzJR-24dOmhMm0PxFa_wbD1R-IoX12-Ahyt4fqlSicHMouqRl6VW4wWE0awlB3mq58ntKuoeT1ggDmBGyLOhNf9MvzGDDFpvzxsCd7LVeAT1_s21DJHTNBYe0WEJbGgek9QJW_4bXbo25s4GIwFPkcO3yxmU4szk/s320/IMG-20230624-WA0041.jpg)
महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना गैसड़ी एवं पचपेड़वा में सुनी फरियादियों की शिकायतें, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश
जमीनी विवाद से जुड़े छोटे-छोटे मामले गांव में ही लेखपाल, सचिव,पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया जाए निस्तारित - जिलाधिकारी महोदय
माह के चौथे शनिवार पर थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार द्वारा थाना गैसड़ी एवं पचपेड़वा में फरियादियों की शिकायतें सुनी गई।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा मौके पर ही वादी एवं प्रतिवादी में समझौता करते हुए कई शिकायतों का निस्तारण कराया गया। थाना दिवस में जमीनी विवाद के छोटे-छोटे विवाद आने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद से जुड़े छोटे-छोटे विवाद ग्राम स्तर पर ही लेखपाल,पुलिस एवं सचिव की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारण किया जाए। थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष गैसड़ी, पचपेड़वा उपस्थित रहे।
Abdul mabood sub auditor Uttar Pradesh UPN TV Digital news
0 Response to "महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना गैसड़ी एवं पचपेड़वा में सुनी फरियादियों की शिकायतें, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश"
एक टिप्पणी भेजें