गोबरौरा शिवमंदिर में मन से कोई भी मनत मांग दे उन्हें भोलेनाथ पूरा कर देते हैं
सोमवार, 17 जुलाई 2023
Comment
त्रिलोचन शरण मिश्रा संपादक बिहार/लौरिया प्रखंड मुख्यालय से सात किलोमीटर उत्तर पूर्व स्थित गोबरौरा पंचायत के गोबरौरा गांव में शिवमंदिर सन 1916-17 ईo में स्व राधिका कुंअर ने चुनार पत्थरों से निर्मित कराया था इसमे ईट व सीमेंट नहीं लगा हैं। निर्माण कला अद्भुत हैं मंदिर को जब चाहे व फिर वैसा ही कसा जा सकता हैं मंदिर के समाने एक तालाब हैं जिसमें स्नान कर दुर दुर से आने वाले श्रद्घालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते है इस मंदिर में शाम के समय आरती मे सैकडो श्रद्धालु पहुंचाते हैं सावन माह में अभिषेक कराने के लिए लोगों का आना जाना लगा रहता हैं पुजारी जी का कहना है कि जो इस मंदिर में मन से कोई भी मनत मांग दे उन्हें भोलेनाथ पूरा कर देते हैं
0 Response to "गोबरौरा शिवमंदिर में मन से कोई भी मनत मांग दे उन्हें भोलेनाथ पूरा कर देते हैं"
एक टिप्पणी भेजें